• Fri. Mar 29th, 2024

HealthifyMe ऐप पर भी अब कोविड वैक्सीनेशन स्लॉट कर सकेंगे बुक , जानें पूरी प्रक्रिया

Healthify ऐप पर कर पाएंगे वैक्सिनेशन स्लॉट बुक:

कोविड वैक्सिनेशन के (SLOT) को बुक करने पर अगर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो अब (Healthify) के इस ऐप के ज़रिए कर पाएंगे वैक्सिनेशन स्लॉट को बुक बतां दे (Healthify) एक फिट्नेस स्टार्टअप है । लेकिन अब आप इस ऐप्लीकेशन पर कोविड वैक्सीनेशन के (SLOT) की बुकिंग कर पाएगे

कैसे करें Healthify ऐप का इस्तेमाल:
आपको इस ऐप्लीकेशन के जरिए स्लॉच को खोजने में और उनके बारें में नॉटिफाइ करने में मदद करेगा ये ऐप्लीकेशन COWIN के साथ एक  एप्लीकेशन सर्विस प्रोवाइडर (ASP) के रूप में रजिस्टर किया है । बतां दे इस ऐप्लीकेशन ने 80 लाख से अधिक लोगों ने ऐप को यूज कर आस-पास वैक्सीनेशन स्लॉट को ढूंढने में मदद की है। इस ऐप के पीछे कंपनी का मकसद है लोगों के बीच कोविड वैक्सिन लवाने के लिए जाग्रुक्ता फैलाना कंपनी का मकसद है।  ऐप को डाउंलोड कर आपको ऐप में नीचे दाए ओर पर vacinate me का सेक्शन देखने को मिलेगा जिसे सिलेक्ट कर आप अपने पिन कोड या किसी अन्य विकल्प का चयन कर सकतें है।इस Vacinate me पर आपको OTP का उपयोग कर उस पर लॉग इन करना होगा इसके बाद आप स्लॉट को बुक करवा सकते है। जिस व्यक्ती के लिए आप स्लॉट को बुक करना चाहते हैं। बतां दे इस से पहले कई अन्य ऐप्लीकेशन जैसे पेटीएम और कोविन ऐप,टिंडर जैसे कई ऐप्लीकेशन ने इस सुविधा को अपने ऐप में वैक्सिनेशन स्लॉट  फाइंडर अपने ऐप में पेश किया है। इन ऐप की मदद से आप आसानी से वैक्सीनेशन के स्लॉट को बुक कर आपना वैक्सीनेशन पूर्ण करवा सकते है।

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)