• Tue. Apr 23rd, 2024

उत्तरप्रदेश: लखनऊ में बनाया गया प्रदेश का पहला एचएएल अस्पताल

लखनऊ: लखनऊ के सरोजनीनगर के हज हाउस में एचएएल कोविड अस्पताल बनाया गया है। मरीजों की संख्या काफी कम रह गई है। अब इस अस्पताल में पोस्ट कोविड मरीजों का इलाज किया जाएगा। इस संबंध में शासन स्तर से द्वारा निर्देश जारी किया गया है। इसके पहले सीएमओ की चिट्ठी पर जिलाधिकारी ने शासन से अनुरोध किया कि एचएएल अस्पताल को पोस्ट कोविड मरीजों के लिए अधिकृत करने की योजना बनाई जाए। यह राजधानी का पहला कोविड अस्पताल है। देश में मौजूदा समय में बड़ी संख्या में कोविड से ठीक हो चुके लोगों को काफी परेशानी हो रही है। किसी को सांस लेने में तकलीफ तो किसी को पेट से संबंधित दिक्कतें आ रही है। रोजाना ओपीडी में बड़ी संख्या में पोस्ट कोविड दिक्कतों वाले मरीज मिल रहे हैं या डॉक्टरों के पास कॉल आ रही है। तीन से चार मरीजों को भर्ती करने आवश्यकता हो रही है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की ओर से एचएएल अस्पताल के संबंध में निर्देश जारी किया गया है। महज 14 दिनों में तैयार किए गए इस अस्पताल को तब बनाया गया था जब मरीजों के लिए बेड की कमी हो गई थी। डीएम ने बताया कि एचएएल के सहयोग से केयर इंडिया अस्पताल के लिए मानव श्रम उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अस्पताल में पोस्ट कोविड मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा पाएगा क्योंकी यहां पर आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी।

रिपोर्टर: अंजर हाशमी