• Wed. Apr 24th, 2024

दिल्ली: मुख्यमंत्री केजरीवाल का बड़ा ऐलान-जहां वोट वहां लगेगी अब वैक्सीन


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केडरीवाल ने किया बड़ा एलान अब दिल्ली वासीयों को नहीं जाना होगा टीकाकरण के लिए दूर पोलिंग बूथ पर ही कराया जाएगा टीकाकरण.

क्या है पूरा मामला जानते है:

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासीयों के लिए एक एलान किया हैं जहां सभी 45 साल से ऊपर वाले सभी लोगों का टीकाकरण होगा पोलिंग स्टेशन पर ही इस पूरी योजना के बारे में सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर बताया है.

काफी बाते कहीं सीएम केजरीवाल नें :
आज से दिल्ली में 45 साल से उपर सभी लोगों के लिए केजरीवाल सरकार ने नई स्कीम चालू की है.जिसे आप जहां वोट वहा वैक्सीनेशन के नाम से जान पाएंगे इस अभियान के तहत सरकार का उद्देशय ये है कि 4 हफ्तों के अंदर यदि वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो 45 साल से ऊपर सभी की उम्र के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगा दी जाएगी दिल्ली में कुल 57 लाख लोग 45 साल से ऊपर की उम्र वाले लोग है. जिसमें 27 लाख लोगो को पहली डोज़ लगाई जा चुकी है लेकिन इन 30 लाख लोगो को वैक्सीनेशन लगाना शेष है. अफ्सर घर घर जाकर ये सुनिष्चित करेंगे के 45 प्लस कोई भी घर में सदस्य है या नहीं यदी है तो उन्हें वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है या नहीं यदि वैक्सीन नहीं लगा तो कोई चिंता की बात नहीं पोलिंग अफ्सर उन्हें स्ल़ट देकर के आएंगे और बताएंगे कि पोलिंह स्टेशन पर इतने बजे आकर के टीका लगवाईए इसी बीच यदी कोई बिल्कुल मना कर देता है टिका लगवाने से तो बूथ अफसर उन्हें मनाने और समझाने का प्रयास भी करेगा बता दे कि पोलिंग अफसर के साथ सिवील डिफेंस के वॉलंटियर की टीम भी होगी इस तरीके से हर घर एक एक टीम जाएगी और लोगों को स्लॉट दे कर के आएगी आज सभी बूथ लेवल अफसरों की ट्रेनिंग चल रही है. मंगलवार से वह लोग घर घर जाकर के लोगो को बुधवार का स्लॉट दे कर के आएंगे फिर बुधवार को घर घर जा कर के गुरूवार का स्लॉट दे कर के आएगे दो दिनो में घर-घर घूमकर बूथ लेवल अफसर अपने इलाके के सभी घरों में सलॉट देने के काम को पूरा करेगे अगले दो दिनो में सभी का वैक्सीनेशन हुआ के नहीं और फिर ये देखा जाएगा कि जितने लोगो को स्लॉट दिया गया वह सभी आए के नहीं यदी कोई स्लॉट लेने के बाद भी वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंचता तो फिर से बूथ लेवल अफसर उनके घर पर आएंगे और उनसे अनुरोध कर फिरसे स्लॉट दे कर के आएगे इसी तरह 70 वार्ड के वैक्सीनेशन का कार्यक्रम पूरा हो जाएगा फिर अगले सप्ताह अन्य वार्ड की बारी आएगी तब वैक्सीनेशन का यह चक्र पांच दिन में समाप्त किया जाएगा इस तरह हम चार सप्ताह के बाद अधिकारिक रूप से कह सकेंगे कि दिल्ली में जो भी वैक्सीन लगवाना चाहता था उसे हमने घर घर जाकर के वैक्सीनेशन लगवा दी है. इस योजना के लिए ई- रिक्शा का भी इंतेजाम किया गया है जो लोग वैक्सीन लगवाना चाहते है उन्हें पोलिंग स्टेशन तक ई-रिक्शा में ले जाया जाएगा ताकि कीसी को भी कोई परेशानी ना हो बाद में केंद्र सरकार की जो भी गाइडलाईन होगी उसका पालन करते हुए लोगो को इसी तरीके से वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी जब सरकार के पास 18 साल से ऊपर वाले युवाओं के लिए वैक्सीन की उपलब्धता हो जाएगी तब उनके लिए भी एसा कार्यक्रम को चलाया जाएगा दिल्लीवालों से अनुरोध है कि जब पोलिंग अफसरों की टीम आपको घर पर आए तब उनका स्वागल किजीए और बढ़ चढ़कर टिकाकरण करवाइए क्योंकी कोरोना को मात देने का यह एकमात्र रास्ता है।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।