• Fri. Mar 29th, 2024

Samsung ने लॉन्च किया एक वायरलेस वैक्यूम क्लीनर

Samsung ने लॉन्च किया एक वायरलेस वैक्यूम क्लीनर कंपनी ने इस वैक्यूम क्लीनर को 3 जून को मार्केट में उतारा है.इस वैक्यूम क्लीनर को कंपनी ने Bespoke slim नाम दिया है. इसके नाम को सुनकर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये दिखने में कैसा होगा इस डिवाइज को कंपनी ने काफी ज्यादा स्लिम डिजाइन किया है.इस नए वैक्यूम क्लीनर को आप Bespoke Jet AI Robot Vacuum का नया वर्जन भी माना जा सकता है.काफी आर्कषक औऱ स्लिम डिजाइन कंपनी द्वारा इस वैक्यूम क्लीनर को दिया गया है.कपंनी इसकी परफॉमेंस से काफी ज्यादा आश्र्वस्त है. बात करे इसके कीमत की तो 5,49,000वॉन है यानी भारत में लगभग 36,000 हजार तक होगी इसकी कीमत और पूरे सेट की कीमत यानी वेट मॉप के साथ अगर इसे जोड़ दिया जाए तो इस सेट की कीमत 6,49,000 वॉन यानी भारत में लगभग 45,000 हजार तक होगी इस वैक्यूम क्लीनर में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे मिस्टी व्हाइट, ग्रीनरी और सन येलो ये तीन कलर ऑपशन में आपको ये क्लीन उपलब्ध कराया इसमें आपको पॉवर 150w की दी जाएगी पिछले मॉडल कि तुलना में इस मॉडल को 20 प्रतिशत तेज बताया गया है.इस क्लीनर में प्रयोग किया गया बीस्पॉक नैरो एक पतला वे मुलायम फर्श ब्रश है. जिसमें प्रति मिनट 1500 चक्कर आते हैं पूरे कमरे को अच्छे तरीके से साफ करना सब जगओं से गंधगी को हटा देता है. ये क्लीनर रेगूलर मॉड में इसकी बैटरी मिनट तक का समय आपको दे सकती है.साथ ही स्ट्रॉन्ग मॉड में 25 मिनट और मैक्स मॉड में केवल 5 मिनट तक का बैकअप दे पाती है. डिवाइस में एक एसा फिचर दिया गया है जिस से यूज़र को झुकने कि आवशयक्ता नहीं पड़ेगी और इस से बिना झुके आपको अपने घर की सफीई करने में और भी आसानी होगी इसकी बैटरी लाइफ और स्तिथी को ट्रैक करने के लिए आपको इसमें स्टारडस्ट डिस्प्ले कंपनी द्वारा डिवाइस में ही उपलब्ध कराई गई है.सैमसंग इसके डिजीटल मोटर को इन्वर्टर के एलिमेंट्स को रिपेयर या रिपलेस कराने के लिए लाइफटाईम वारंटी दे रहा है.वारंटी के रूप में कंपनी वैल्यू एडेड सर्विस दे रही है.

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।