• Thu. Apr 18th, 2024

वियतनाम: पिता ने बेटे के लिए बनाई एक अद्भुद कार, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल


कभी ये सुना है कि वो देखो लकड़ी की कार जा रही आप सोच रहे होंगे कि ये कैसी बाते कर रहा है लेकिन ये बिल्कुल सच है एक आदमी ने अपने बेटे के लिए बनाई लकड़ी की कार अब ढे़रो सवाल आपके मन में पैदा हो रहे होगें जैसे कि इसमें नइ बात क्या है. तो आपको बता दे आदमी ने लकड़ी से इलेक्ट्रिक लेम्बोर्गिनी कार को बनाया है जिस पर बैठ कर उसे सड़क पर भी दौड़ाया जा सकता है. एसा कौन है वो व्यक्ती तो बता दें कि उस व्यक्ती का नाम Truong Van Dao है.वियतनाम में रहने वाले इस व्यक्ति ने अपने बेटे के लिए कार का निर्माम किया है.इस बात की जानकारी खुद Truong Van Dao ने अपने फेसबुक पर शेयर की है आप फोटो में देख सकते है कि ये व्यक्ति अपने बेटे के हाथ में रिमोट कंट्रोल को बेटे के हाथ में थमाते हुए नज़र आ रहे है.पेशे से डाओ लकड़ी बनाने का काम किया करते हैं इस कार को बनाने में उन्होने 65 दिनो का समय लिया था यानी इस कार को बनाने में 65 दिनो का समय लगा है. कार के विडीयो को यूट्यूब पर ‘ND – Woodworking Art ने अपने चैनल पर सांझा किया है.जिसमें आप सिर्फ 15 मिनट की उस विडीयो में कार को कैसे बनाया गया उसे देख सकेंगे लकड़ी की इस को देख कर के ये ज़हन में आता है कि कितनी लकड़ी का इस्तेमाल इस कार में कर दिया गया लेकिन कार में लगी लकड़ी को बेकार पेड़ से बनाया गया है. जिस से पेड़ो का भी कोई नुक्सान नहीं किया गया है.कार के चलने कि क्षमता को जाने तो इसमें लगी मोटर के कारण कार को 25 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इस विडीयो की काफी प्रशंसा करते हुए लोग यूट्यूब चैनल के कमेंट सैक्शन में नज़र आ रहें है.

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।