• Thu. Mar 28th, 2024

उज्जैन महाकाल के मंदिर में प्रसाद चढाना हुआ मुश्किल, प्रसाद की कीमतें बढ़ी

उज्जैन महाकाल के मंदिर में प्रसाद चढाना हुआ थोड़ा मुश्किल। आप मे से जो लोग उज्जैन महाकाल के दर्शन किये होगे उन्हे पता है महाकाल को लड्डु का भोग लगता है पर अब लड्डु की कीमत पर किलोग्राम 360 रुपये हो गया है। जो की पहले 300 रुपए किलोग्राम था।


इसके अलावा एक और बड़ी बात सामने आई है 20 दिसंबर से मंदिर परिसर में फोन बैन हो जायेगा। अगर कोई भक्त मंदिर के अंदर फोन लेकर जायेगा तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। इसका कारण है की कुछ दिन पहले दो महिला सुरक्षा कर्मी ने अपने फोन से रील्स बनाकर सोशल मिडिया पर अपलोड किया था
हम आपको बता दे अब कोई भी मंदिर में फोन लेकर प्रवेश नही करेगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देकर बताया की महाकाल के लिए जो प्रसाद बनता है उस लड्डु को बनाने मे 374 रुपये प्रति किलोग्राम की लागत आती है। इसके बावजूद मंदिर समिती ने लड्डु को 360 रुपये पर किलो ग्राम बेचने का फैसला लिया है। इसके साथ ही 20 दिसंबर से मोबाइल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जायेगा।

रिपोर्ट:वंशिका सिंह