• Tue. Apr 23rd, 2024

दिल्ली: पिज्जा बर्गर की होम डिलीवरी लेकिन राशन डिलीवरी पर लगी रोक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार से इस रोक को लेकर कुछ सवाल खड़े किए है। केजरीवाल का कहना है कि यदी पिज्जा बर्गर की होम डिलीवरी की जा सकती है. तो इस योजना पर रोक क्यूं

क्या है पूरा मामला
रविवार को केजरीवाल सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि योजना की पूरी तैयारी की जा चुकी थी तो फिर दो दिन पहले आपने इस पर रोक क्यूं लगा दी योजना को ये कहकर के खारिज कर दिया गया है. कि हमने केंद्र से मंजूरी नहीं ली थी लेकिन हमने केंद्र से इस योजना के लिए पांच बार एप्रूवल लिया था. बात को आगे बढ़ाते हुए सीएम केजरीवाल ने ये कहा कि अगले हफते ये योजना घर घर राशन शूरू होनी थी सारी तैयारियां भी हो चुकी थी लेकिन आपने अचानक दो दिन पहले इस पर रोक लगा दी? प्रधानमंत्री जी मैं आज बहुत व्यथित हूं यदि आज मुझसे कोई भी भूल हो जाए तो मुझे माफ करना प्रधानमंत्री जी इस स्कीम के लिए राज्य सरकार सक्षम है. और हम केंद्र से कोई विवाद नही करना चाहते पहले हमने इसका नाम मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना रखा था तब आपका ये कहना था कि ये नाम नहीं रखा जा सकता हमने आपकी बात को उपर रख इस नाम को बदल दिया लेकिन अब आपने हमारी इस योजना को खारिज करते हुए ये कारण दिया कि हमने आपसे अनुमति नही ली जबकी केंद्र सरकार से इस योजना के लिए हमने 5 बार मंजूरी ली है

स्मार्टफोन से पिज्जा डिलीवरी मुंमकिन है तो फिर राशन क्यूं नहीं :
सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश में स्मार्ट फोन से पिज्जा डिलीवरी हो सकती है तो फिर राशन की डिलीवरी क्यूं नहीं आपको राशन माफिया से क्या हमदर्दि है प्रधानमंत्री सर जब केंद्र ने कोर्ट में योजना के खिलाफ कोई आपत्ति नहीं की तो अब इसे खारिज क्यूं किया जा रहा है. कई गरीब भी एसे है जिनकी नौकरी जा चुकी है. लोग बाहर नहीं जाना चाहते इस लिए हम ये घर घर राशन योजना चाहते है.

केंद्र ने राशन योजना को किया खारिज

केंद्र सरकार के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि राशन केंद्र का होता है तो सारा क्रेडित दिल्ली क्यूं ले इस पर सीएम केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि मैं कोई क्रेडिट आपसे नहीं ले रहा हूं आप प्लीज इसे लागू कर दिजीए ये राशन ना आम आदमी पार्टी का है ना ही भाजपा सरकार का ये राशन देशवासियों का है और इस राशन चोरी कि ज़िम्मेदारी हम दोनो की ही है।

क्यूं लड़ रहे है मोदी जी हमसे ?
सीएम का कहना है कि ये वक्त देश काफी भारी संकट से गुज़र रहा है ये वक्त एक दूसरे का हाथ पकड़ कर मदद करने का है ये वक्त एख दूसरे से लड़ने झगड़ने का नहीं ये लोगो भी लगने लगा है कि केंद्र सबसे लड़ झगड़ रहा है.आप ममता दीदी से झगड़ रहे है. झारखंड सरकार से झगड़ रहे है.आप लक्षद्विप से झगड़ रहे आप महाराष्ट्र सरकार से झगड़ रहे है.दिल्ली की जनता से झगड़ रहे.
आप किसानो से झगड़ रहे एसे में देश कैसे चलेगा यदि हम एसे आपस में लड़ते रहे तोह कोरोना को मात कैसे देंगे हमें आपस में नहीं कोरोना से लड़ना है.

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।