• Mon. Apr 15th, 2024

कल से शुरू हो रही इनकम टैक्स विभाग की नई वेबसाइट, फीचर्स का होगा अनुसरण

इनकम टैक्स विभाग की नई वेबसाइट कल से यानी 7 जून से काम करने लगेगी, जिससे टैक्सपेयर्स एक बार फिर से टैक्स भर पाएंगे। इसमें कई तरह के सुधार किए गए हैं।केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की एक विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए कहा कि नया ई-फाइलिंग पोर्टल 7 जून को www.incometax.gov.in शुरू किया जाएगा। आयकर विभाग ने अपने ट्वीट में कहा कि हम 7 जून से नई ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाने के लिए काफी उत्साहित हैं।बयान के मुताबिक, सीबीडीटी एक नयी टैक्स पेमेंट सिस्टम भी 18 जून का शुरू करने जा रहा है। नया पोर्टल जारी हो जाने के बाद मोबाइल ऐप पर भी नई सुविधाएं मिलेंगी।नए पोर्टल में टैक्स देने वालों की सुविधा के लिए कई तरह की सहायता के उपाय भी किए गए हैं।यह मुफ्त में मिलने वाला आईटीआर प्रीपरेशन सॉफ्टवेयर होगा जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन एक साथ प्राप्त किया जा सकेगा।अगर कोई सवाल हो तो उसे भी यहां उठा सकते हैं। आईटीआर से जुड़ी कोई समस्या हो तो उसकी क्वेरी कर सकेंगे।फाइलिंग से जुड़ी कोई दिक्कत आए उसकी जानकारी चाहिए तो फोन पर मदद ले सकते हैं। टैक्स से जुड़े एफएक्यू, ट्यूटोरियल, वीडियो और चैटबोट की सुविधा ले सकते हैं।