• Wed. Apr 24th, 2024

उत्तरप्रदेश:कानपुर और आगरा में नवंबर से शुरु की जाएगी मेट्रो सेवा- सीएम योगी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कानपुर और आगरा में मेटरो चालन को लेकर नवंबर में सेवाएं चालू होने की घोषणा की गई है। आगरा और कानपुर मेट्रो का संचालन नवंबर में शुरू होने की पूरी संभावना है। चार जिलों में मेट्रो बनाने का काम जारी है। इसीलिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेस वे भी बनाया जाने का ऐलान किया गया है। इससे प्रदेश के जिलों में जुड़ने का काम सफला होगा। इसको ध्यान में रखकर क्लस्टर तैयार किया जा रहा है। इससे लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित पूर्वांचल समागम में दी। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्वांचल के अलग अलग जिलों से आए हुनरमंद और समाज में अद्वितीय योगदान कर रहे 50 लोगों को सम्मानित कर उनका हौसला भी बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उनकी सरकार पूरे यूपी का समग्र विकास करने में लगी हुई है। आगरा और कानपुर मेट्रो का संचालन नवंबर में शुरू होना है। चार जिलों में मेट्रो बनाने का काम जारी है। इसको लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत तथा मेटरो चालन को सक्षम तरह से जारी रखने हेतू अधिक ध्यान दिया गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेस वे भी बनाने का काम जारी है। इससे प्रदेश के दर्जनों जिलों को जोड़ा जाएगा और इनके किनारे औद्योगिक क्लस्टर तैयार किया जा रहा है। इससे लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि जब से वह सांसद पद पर कार्य कर रहे हैं, तब से उन्होंने पूर्वांचल में इन्सेफ्लाइटिस और माफिया के खिलाफ लड़ाई करना शुरु कर दिया था। उन्होंने गर्व से स्वीकारा कि पूर्वांचल से माफिया और मच्छर दोनों के खिलाफ शुरू की गई जिसकी गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई दे रही है।

अंज़र हाशमी, उत्तरप्रदेश