• Tue. Apr 23rd, 2024

दिल्ली: धीरे धीरे अनलॉक प्रक्रिया, मेट्रो और मॉल खोलने की मिली अनुमति

Jun 5, 2021 Reporters24x7 ,

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया एलान अब दिल्ली वालों को मिलेगी बड़ी राहत बाजार मेट्रो और मॉल खोलने की दी इजाज़त हालांकी सरकार लॉकडाउन को धीरे धीरे अनलॉक कर रही हैं इसी बीच दिल्ली वासियों के लिए ये काफी राहत देने वाली खबर साबित हो सकती है।केजरीवाल ने कहा कि सभी बाज़ार ऑड इवन के फॉर्मूले से खुलेंगे साथ ही ये भी कहा है कि कोरोना की स्तिथी अब काफी कंट्रोल में है. बाज़ारो के साथ साथ मेट्रो और ट्रेन सेवाओं को भी मिली मंजूरी सोमवार को 5 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन लॉकडाउन खुलने के साथ की रियायतें दी जा रही है. सभी सरकारी दफ्तरों में ग्रूप ए के 100 फीसदी ऑफिसर काम करेंगे प्राईवेट ऑफिस 50 फीसदी मैनपॉवर के साथ खुलेंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि हमारी जिम्मेंदारी है कि हम थर्ड वेव की पूरी तैयारी करें कल मैने दो बैठक की जो थर्ड वेव के बारें में ही की जो लगभग 6 घंटे तक चली इस बैठक में अधिकारी और विशेषज्ञ भी शामिल थे एक्सपर्ट की राय अनुसार 37000 की पीक के लिए हमें तैयारी करनी है। एसा नहीं है कि अब पीक नहीं आएगी लेकिन अगर हम इस बेस के साथ तैयार हो जाए तोह मामले बढ़ने पर हम और तैयारी कर सकेंगे ऑक्सीजन की कमी को लेकर काफी संघर्ष करना पड़ा जब तक ऑक्सीजन मिली तब तब त्राही त्राही मच गी थी। नहीं चाहते कि अगली वेव में भी एसा हो हम दिल्ली में 420 टन ऑक्सीजन स्टोरेज की क्षमता को तैयार हम तैयार कर रहे हैं इंद्रप्रस्थ गैस लिमेटिड से बातचीत कर 150 टन ऑक्सीजन प्रोडक्शन के लिए कहा गया है।तीसरी लहर में दिल्ली के पास ऑक्सीजन टैंकर नहीं थे तो अब 25 ऑक्सीजन टैंकर खरीदे जा रहे है। साथ ही दिल्ली में 64 ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो जाएंगे।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।