• Fri. Sep 13th, 2024

फिर हुई कोरोना केस मे बढ़ोतरी, 3 लाख 80 हजार पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा, 3786 लोगो की हुई मौत

भारत मे कुछ आराम के बाद कोरोना केस मे फिर से बढ़ोतरी हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में 3 लाख 80 हज़ार नए मामले सामने आए हैं और मौत का आंकड़ा भी 3786 पहुँच चुका है। मुंबई मे जैसे आंकड़े कम होते दिख रहें थे कि अचानक मामलो मे उछाल पकड़ ली हैं। इस गंभीर स्थिति को देखकर सरकार के हाथ पैर भी फूले जा रहें हैं। कल हुए कोरोना बैठक मे स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन ने कहा की सरकार अपनी पुरी ताकत लागा रही हैं। पर असल बात यह हैं सच छुपाए भी नही छुपता हैं। भारत में कोविड-19 के मामले दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं और महज 15 दिनों में संक्रमण के 50 लाख से अधिक मामले आए हैं। सरकार ने सभी नागरिकों को एतिहात बरतने को कहा हैं जिससे सबकी सुरक्षा निश्चित हो।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)