• Fri. Sep 13th, 2024

एक्ट्रेस रेहा खान ने अजमेर दरगाह में अमन चैन की कामना की

मशहूर अंतराष्ट्रीय मॉडल और अदाकारा रेहा खान ने आज सोमवार को अजमेर पहुंच ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी दी और मजार शरीफ पर मखमली चादर पेश कर दुआ की। फैशन की दुनिया मे कई अंतरराष्ट्रीय मंचो पर खिताब जीत चुकी रेहा खान बॉलीवुड में भी दस्तक दे रही है और साथ ही सामाजिक कामो में भी आगे रहती है। गरीब नवाज के दर पर पहुंच मॉडल रेहा खान ने अपने नए प्रोजेक्ट की कामयाबी के लिए दुआ की और जन्नती दरवाजे पर अपनी मन्नत का धागा भी बांधा। दरगाह जियारत के बाद रेहा खान का खादिम की जानिब से दस्तारबंदी भी की गई और तबर्रुक भी नज़र किया गया। रेहा खान ने अपनी मन्नत पूरी होने के बाद वापस गरीब नवाज की चौखट पर आकर शुकराना अदा करने की भी बात कही।इस दौरान एडवोकेट ललित शर्मा भी मौजूद रहे ।

-निरंजन चौधरी, जयपुर।