• Fri. Mar 29th, 2024

उत्तरप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों की रफ्तार से लोग हुए परेशान


लखनऊ: राज्य में मंगलवार को अचानक एक दिन के अंदर 40 नए केस आ गए हैं। सोमवार को केवल 25 नए केस पाए गए जबकि मंगलवार को यह 40 अंक होकर 65 पर आ गया है। नए केसों में बढ़ोतरी होने से से सक्रिये केसों की संख्या में भी वृद्धि होती जा रही है। सोमवार तक प्रदेश में 646 सक्रिय हो गए थे जो मंगलवार को बढ़कर 672 पर आ पहुंचा। इस दौरान अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक दिन में कुल 2,28,211 सैम्पल की जांच कराई गई है। इस प्रकार से राज्य में अब तक 6,62,17,851 सैम्पल की जांच कराए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में विगत 24 घंटे में 34 लोग तथा अब तक कुल 16,85,125 लोग कोविड-19 से ठीक होकर घर लौट चुके हैं । प्रदेश में कोरोना के 672 एक्टिव मामले हो चुके हैं,, जिनमें से 449 लोग होम आइसोलेशन में मौजूद हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। पहली डोज 4,32,47,485 तथा दूसरी डोज 80,54,700 तथा अब तक कुल 5,13,02,185 डोजें लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 8.45 तक प्रदेश में 25,14,483 वैक्सीन की डोज लगा दी है जो सबसे अधिक। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह खत्म नहीं हो पाया है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण का पालन करें। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन ज़रूर करें।

अंज़र हाशमी, उत्तरप्रदेश।