• Tue. Apr 23rd, 2024

उत्तरप्रदेश में टोकन से दिया जाएगा मुफ्त राशन


लखनऊ: उत्तरप्रदेश में बुधवार से आवश्यक वस्तुओं के वितरण का पहला चरण शुरू किया जा रहा है जो 14 मई तक चलेगा। खाद व रसद आयुक्त मनीष चौहान ने जानकारी में बताया कि कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान रखकर जरूरी चीज़ों का वितरण किया जाए। एक दुकान पर एक बार में पांच से अधिक लोग ना रहे जिसके कारण भीड़ नियंत्रण में रहे । उन्होंने जिलाधिकारियों और जिला पूर्ति अधिकारियों को तैनात होने का निर्देश दिया। । इस दौरान अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलो खाद्यान्न ( 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल) और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) का वितरण किया जाएगा। (प्रतीकात्मक फोटो)
अंजर हाशमी