• Sat. Apr 20th, 2024

पंडित धीरेंद्र कृष्ण बने प्रयागराज के हीरो

प्रयागराज मे लगे कुम्भ मेले में हजारो के तादाद में साधु संत पहुँचते हैं इस बार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रयागराज पहुँचे उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात की है जहाँ पिछले दिनों मीडिया और और पाखण्ड फैलाने वाले आरोपो के बीच जूझ रहे थे वही इस बार एक नये उदेश्य के साथ सामने आये हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने उद्धेश्यो को बताते हुए कहते है हम अपने धर्म के रक्षा के लिए कार्य कर रहे है और धर्म के कामो मे बहुत से अरचने आती हैं। फिर हम धर्म वापसी, हिंदूकरण, हिंदू धर्मांतरण और अन्य कार्यो पर विशेष रूप से ध्यान दें रहे हैं। हमारा उद्धेश्य हिंदुस्तान मे हिंदू राष्ट्र निर्माण करना है। जब महाराज जी प्रयागराज पहुँचे तो मंच पर काफी भीड़ देखने को मिला । बडे बड़े साधु महात्मा लोग उनके साथ दिखाई दिये। जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अंदर प्रवेश किये तो भक्तो का भीड़ इकट्ठा हो गया। आचार्य श्री जैसे लोग महात्मा जी के साथ दिखने के लिए उत्सुक दिखाई दिये। महाराज जी ने भक्तो को परवचन दिया उसके उपरांत गंगा जी मे डुबकी लगाया। फिर उसके बाद उन्होंने ने कहा यहाँ गंगा मैया का रज लगाने के साथ साथ कई महान बिभूतियो के चरणो का रज सिर से लगाने का अवसर प्राप्त हुआ। साधु संतो के आशीर्वाद प्राप्त किया।


सनातन धर्म ही सबसे पुराना धर्म है प्रख्यात संस्कृत भाषा से ही अन्य सभी भाषायें की भी उतप्ति हुई हैं। । एसे हैं हमारे धर्म और सनातनी धर्म गुरु सदैव पूजनीय रहेगे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ऐसे साधु संतो का आशीर्वाद बना रहे हम धार्मिक कार्यो को करने मे सफल ही रहेगे।
प्रयागराज मे जैसे कोई सेलेब्रिटी आये है उतना भीड़ इकट्ठा हुई थी।महाराज जी के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में लोग आये थे।

रिपोर्ट: वंशिका सिंह