• Thu. Mar 28th, 2024

राहुल संग नाश्ते की टेबल पर बनेगी रणनीति, मोदी सरकार को हराने की होगी तैयारी

किसान आंदोलन को लेकर संसद में हंगामा जारी है। विपक्ष एकजुट होकर सरकार को घेर रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद सरकार गतिरोध तोड़ने में विफल रही है। विपक्षी दलों के नेताओं को मंगलवार सुबह 9:45 बजे कांस्टीट्यूशन क्लब में आमंत्रित किया गया है। विपक्ष के नेताओं को राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे की तरफ से निमंत्रण भेजा गया है। इसके साथ शिवसेना, डीएमके, लेफ्ट पार्टियां, राजद और सपा सहित कई पार्टियों को आमंत्रित किया गया है। विपक्षी नेताओं को नाश्ते पर आमंत्रित करने से पहले वह विपक्षी दलों की बैठक में भी हिस्सा ले चुके हैं। विपक्षी दलों की बैठक के बाद उन्होंने विपक्षी नेताओं के साथ मीडिया से भी बात की थी। इसके साथ समानांतर संसद चलाने पर भी चर्चा हो सकती है। राहुल गांधी ने विपक्षी दलों के नेताओं को ऐसे वक्त चाय पर आमंत्रित किया है, जब पेगासस और किसान आंदोलन को लेकर संसद में गतिरोध बरकरार है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया)