• Thu. Apr 18th, 2024

इजरायल: बेंजामिन नेतन्याहू को लगा सत्ता खोने का डर, विपक्ष हुए एकजुट

इजरायल की सत्ता पर काबिज नेतन्याहू अपदस्थ हो सकते हैं। इजरायल में मध्यमार्गी मानी जाने वाली येश अतिद पार्टी के नेता याइर लापिड ने बुधवार रात 12 बजे की डेडलाइन से ठीक 38 मिनट पहले राष्ट्रपति रेउवेन रिवलिन को इस बात की जानकारी दी कि वे गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी में हैं।करार के तहत यामिना पार्टी के नफ्ताली बेनेट 2023 तक पीएम पद पर रहेंगे और उसके बाद याइर लापिड 2025 तक के लिए कमान संभालेंगे। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले सप्ताह नई सरकार को लेकर इजरायल की संसद में वोटिंग हो सकती है। दो सालों के पहले कार्यकाल के दौरान लापिड विदेश मंत्री के तौर पर कामकाज देखेंगे।हालांकि नई सरकार के गठन से पहले गठबंधन दलों को संसद में बहुमत साबित करना होगा। इसके बाद ही नई सरकार और पीएम शपथ ले सकेंगे। दिलचस्प बात यह है कि इजरायल में बन रहे नए गठबंधन में लेफ्ट और राइट दोनों ही पार्टियां शामिल हैं। एक तरफ मेरेत्ज लेफ्ट विंग की पार्टी है तो वहीं यामिना को दक्षिणपंथी दलों में शुमार किया जाता है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)