• Thu. Mar 28th, 2024

CM जगन मोहन रेड्डी का नया ऐलान, विशाखापट्टनम होगी आंध्र प्रदेश की नई राजधानी

आंध्रप्रदेश की नयी राजधानी विशाखा पट्टनम होगी । आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने एलान किया है कि हम सब विशाखापट्टनम मे आ रहे हैं। दिल्ली में इंटरनेशनल डिप्लोमेटिक एलाएंस मिट मे लोगो को सम्बोधन देते हुए कहा कि जगन मोहन रेड्डी ने एलान किया की अब हमारी राजधानी विशाखापट्टनम होगी। जगन मोहन रेड्डी ने इंटरनेशनल डिप्लोमिक एलायन्स मीट मे मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी को विशाखापट्टनम आने के लिए आमन्त्रित करता हूंँ। अब विशाखापट्टनम ही हमारे राज्य की राजधानी होंगी। मैं भी विशाखापट्टनम शिफ्ट हो रहा हूँ। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी जी के इस ब्यान से लोगो के बीच उल्लास है। गौरतलब है कि इसके पहले 2015 मे चंद्रबाबू नायडू तपेदा की सरकार अमरावती को आंध्र प्रदेश की राजधानी के रूप में बताया था । उसके बाद 2020 मे जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने ही आंध्र प्रदेश की तीन राजधानी होने की बात कही थी। जिसमे अमरावती, कुर्नुल और विशाखापट्टनम सामिल है। हालाँकि कुछ ही दिनों के बाद में कांग्रेस ने अपना फैसला वापस ले लिया था और अमरावती को राजधानी के रूप में बोले थे। आंध्र के मुख्यमंत्री का ये एलान करना ही था साझे के मुताबिक,2024 के पहले नई राजधानी का चुनाव तो करना ही है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगह मोहन रेड्डी


हम आपको याद दिला दे की 2014 में तेलंआगना जब आंध्र प्रदेश से अलग हुआ था तब 10 वर्षा के लिए हैदराबाद को ही तेलंआगाना को सौपे जाने का निर्णय हुआ था । अब देखना ये है जगन मोहन रेड्डी फिर किसी और जगह को राजधानी बनाने की बात करेगी या विशाखापट्टनम ही राजधानी रहेगी।

रिपोर्ट: वंशिका सिंह