• Fri. Mar 29th, 2024

उत्तरप्रदेश: कोरोना के मामले में आई कमी, प्रतिदिन आंकड़ा 150 के आया नीचे

लखनऊ: प्रदेश में नए केसों की संख्या 150 से भी नीचे आ गई है। गुरुवार को 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर में मात्र 147 नए केस आए इसी अवधि में 260 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होने के कारण डिस्चार्ज हुए हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को एक दिन में कुल 2,67,658 सैम्पल की जांच की गई है। प्रदेश में अब तक कुल 5,81,11,746 सैम्पल की जांच हुई जो सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 2671 सक्रिय मामले और लगभग 1788 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की पाजिविटी दर 0.06 प्रतिशत पहुँच गई है। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत आ गई है। श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर जारी है। प्रदेश में 2,67,92,830 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 44,88,619 लोगों को दूसरी डोज मिल चुकी है। अब तक कुल 3,12,81,449 डोजें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि बीते 30 जून को बच्चों पर फोकस करते हुए टीबी, पोलियो, डीपथीरिया व खसरा के टीके की डोज दी जा चुकी है। जून में 1 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 1 करोड़ 29 लाख से अधिक टीकाकरण हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे, सेनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करना ज़रुरी है।

अंज़र हाशमी