• Tue. Apr 23rd, 2024

पाकिस्‍तान ने लॉन्‍च की अपनी कोरोना वैक्‍सीन पाकवेक

पाकिस्‍तान ने भी अपनी खुद की कोरोना वैक्‍सीन को लॉन्‍च किया है। इसका नाम PakVac कोरोना वैक्‍सीन रखा गया है। पाकिस्‍तान ने इस कोरोना वैक्‍सीन को लॉन्‍च तो कर दिया है लेकिन उसने यह नहीं बताया है कि वैक्‍सीन कितनी प्रभावी है। पाकिस्‍तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर प्रमुख असद उमर ने इस वैक्‍सीन को लॉन्‍च किया है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान जल्‍द ही कोविड 19 की महत्‍वपूर्ण दवा को भी बनाने की शुरुआत करने में सक्षम होगा।‍ उन्होंने कहा कि पाकिस्‍तान में बनाई गई यह वैक्‍सीन सख्‍त ट्रायल गुणवत्‍ता और जांच से गुजरी है। उमर ने यह भी कहा कि इस महामारी के दौर में चीन पाकिस्‍तान के दोस्‍त के रूप में सामने आया है। पहले से दोस्‍त रहा चीन कोरोना काल में भी हमारे साथ है। इसके साथ ही उमर ने वैक्‍सीन बनाने के लिए राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थान की भी प्रशंसा की है।देश के योजना मंत्री असद उमर ने कहा कि बकरीद के दौरान कड़े प्रतिबंधों से बचने के लिए सरकार ने जुलाई के अंतिम सप्ताह तक अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने का फैसला लिया है।

सतीश कुमार, ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया।