• Thu. Apr 25th, 2024

Scammer बना रहे ICICI कस्टमर्स को निशाना

साइबर क्राइम की घटना का मामला काफी बड़ता जा रहा है जिसको लेकर आए दिन चेतावनी मिलती ही रहती है। और सचेत रहने को भी कहा जाता है। लेकिन एक बार फिर साइबर फ्रॉड को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है जिधर स्कैमर्स ICICI बैंक के कस्टर्मस को निशाना बना रहे है। इस खबर पर दिल्ली पुलिस ने चेतावनी जारी की है। और लोगों सचेत रहने को भी कहा है..साथ ही ये भी बताया कि किस तरीके से आप इन स्कैम से बच सकते है और ये भी कहा कि पुलिस द्वारा साइट को ब्लॉक कराया जाएगा

क्या है ये नया स्कैम
नए इस साइबर फ्रॉड के चलते ICICI बैंक के कस्टमर्स फेक ऐप पर अपनी बैंक से जुड़ी सारी डीटेल्स को पेज पर डाल देते हैं जिस से स्कैमर्स तक कस्टमर्स की लॉग इन डिटेल्स पहुंच जाती है इस से स्कैमर्स को फ्रॉड करने में और भी आसानी हो जाती है। स्कैम करने के लिए यूजर को मैसेज किया जाता है मैसेज में ये कहा जाता है कि आपके KYC को सस्पेंड कर दिया जाता है इसको तुरंत किया अपडेट कर ले इस मेसेज में स्कैमर्स द्वारा आपको एक लिंक भी मेसेज में भेजा जाता है जिसपर जाकर आपको KYC अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है। इस साइबर फ्रॉड को लेकर दिल्ली पुलिस ने चेतावनी जारी की है और कहा है इस साइट को पुलिस ब्लॉक करवा रही है साथ ही पुलिस दूसरी डीटेल्स को भी चेक कर रही है ताकी कस्टमर्स को स्कैम होने से बचाया जा सके ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि दिल्ली पुलिस ने स्कैम के बारे में लोगो को बताया हो इस स्कैम को लेकर के ट्विटर पर सिक्योरिटी टिप्स भी दी गई है जिन टिप्स को फॉलो कर के आप ऑनलाइन स्कैम से खुद को बचा सकते हैं।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।