• Thu. Apr 18th, 2024

भारत के हर कोने पर इंटरनेट पहुॅचाएंगे एलोंन मस्क ।

सोमवार को मस्क की सैटलाइट इंटरनेट उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्टारलिंक ने रजिस्ट्रेशन कराया है।स्पेसएक्स के मालिक इलॉन मस्क भारत में इंटरनेट सेवाएं देने जा रहे है। इसके लिए उनकी कंपनी स्टारलिंक ने भारत में रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है। स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड नाम की यह कंपनी भारत में इंटरनेट सेवाएं देने की योजना बना रही है।अक्टूबर में ही इस कंपनी के साथ काम शुरू किया है । लो अर्थ ऑरबिट सेवाएं इलॉन मस्क ने सितंबर में ही जाहिर कर दिया था कि वह भारत में इंटरनेट सेवाएं शुरू करने जा रहे हैं। एक ट्वीट के जरिए 1 सितंबर को मस्क ने यह जानकारी देते हुए कहा था कि “रेग्युलटरी अप्रूवल प्रक्रिया चल रही है।उनके मुताबिक कंपनी भारत में टेलीकम्यूनिकेशन सर्विस में बिजनस करना चाहती है, जिसमें सैटेलाइट ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं, कॉन्टेंट स्टोरेज और स्ट्रीमिंग और मल्टीमीडिया कम्यूनिकेशन जैसी सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी सैटेलाइट फोन, नेटवर्क इक्विपमेंट और वायरलेस और वायर्ड डिवाइस व डाटा ट्रांसमिशन के क्षेत्र में भी कम करेगी। स्टारलिंक ने कहा है कि अपनी ब्रॉडबैन्ड सेवाओं के जरिए वह ग्रामीण विकास के उत्प्रेरक के तौर पर काम करने पर ध्यान केंद्रित करेगीकंपनी को पांच हजार ऑर्डर तो मिल भी चुके हैं. स्टारलिंक फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, चिली, ब्रिटेन और अमेरिका समेत 14 देशों में सेवाएं उपलब्ध करवा रही है. कंपनी एक किट उपलब्ध करवाती है जिसमें वाई-फाई राउटर, पावर सप्लाई, केबल और एक माउंटिंग ट्राइपॉड दिया जाता है।

सतीश कुमार