• Fri. Apr 19th, 2024

ट्विटर ला रहा है अपने ऐप में कुछ शानदार अपडेट, जानें फीचर्स

एक बार फिर ट्विटर ला रहा है अपने ऐप में कुछ शानदार अपडेट जो कि आपको फेसबुक जैसा लगेगा लेकिन कुछ अलग होगा ये फीचर कहा जा रहा है कि इस फिचर के ज़रिए लोगो को ट्विटर ऐप को चलाने में और भी बेबतर एक्सपिरीएंस मिल सकता है। ट्विटर अपने यूज़र के लिए उनके एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने की प्रयास में ही जुटा रहता है। हाल ही में आपको ट्विटर पर कई सारे अपडेट देखने को मिले होंगे जिसमें fleet,space,tip jar जैसे फिचर को ट्विटर ने एड किया था साथ ही ट्विटर ने वैरिफिक्शन बैज देना एक बार फिर चालू किया था लेकिन उस पर फिलहाल के लिए ज़्यादा रिक्वेस्ट आ जाने के चलते ट्विटर को फिलहाल के लिए उस फीचर को बंद करना पड़ा लेकिन जल्द ही उस फीचर को दोबारा से चालू किया जाएगा ।
क्या होगा ट्विटर का नया अपडेट:
ट्विटर फेसबुक जैसे रिएक्शन फीचर पर काम कर रहा है इस बात की जानकारी रिसर्चर jane manchun wong ने दी है उन्ही के ही अनुसार ट्विटर नए रिएक्शन फॉर्मेट में cheer,haha,hmm औऱ sad के रिएक्शन यूज़र के लिए उपलब्ध कराए जा सकते है फिलहाल आपको ट्विटर पर सिर्फ लाईक करने का ऑपशन दिया जाता है। बताया जा रहा है फीचर की ट्विटर कई दिनो से टेस्टिंग कर रहा है फेसबुक पर मौजूद angry रिएक्शन के बदले ट्विटर उसमें hmm दिया जा सकता है। फेसबुक पर इसemoji रिएक्शन को लोग काफी ज़्यादा पसंद करते और इस्तेमाल भी करते है। लेकिन अब एसा माना जा रहा है कि ट्विचर पर भी लोग इस फिचर को लाईक करेगें इस फीचर के लॉन्च हो जाने के बाद लोगो के पास funny, sad, crying, haha पोस्ट के अनुसार पोस्ट पर रिएक्शन देने का मौका दिया जा रहा है। एसा फीचर फेसबुक पर भी आपको देखने को मिल जाएगा लेकिन अपने ऐप को औऱ भी बेहतर बनाने औऱ यूजर को बेहतर एक्सपीरिएंस देने के लिए ट्विटर इस फीचर को ऐफ में उपलब्ध कराएगा माना जा रहा कि ये फीचर ट्विटर पर भी हिट होगा।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।