• Fri. Apr 19th, 2024

गूगल पर अनलिमेटिड स्टोरेज आज से खत्म

अब यूजर्स को अनलिमेटिड फोटो वीडीयो स्टोरेज बैकअप आज से खत्म हो रहा है। फ्राी स्टोरेज खत्म होने पर यूजर को सब्सक्रिप्शन लेना होगा गूगल अकांउट में यूजर को 15gb तक फ्री स्पेस दिया जाता है।लेकिन ये स्टोरेज खत्म होने के बाद यूजर को स्टोरेज खरीदना होगा और इसकी पेमंट आपको गूगल को करनी होगी 100gb स्टोरेज के लिए 130 रूपए प्रति माह देना होगा लेकिन आप चाहे तो इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते है। या फिर आप इसके दूसरे ऑप्शन को भी देख सकते है। गूगल का कहना है कि आपके सभी पुराने फोटो और वीडियो इस कोटा में काउंट नहीं किया जाएगा लेकिन आज से अपलोडिड सभी फोटो और वीडियो को अकाउंट स्टोरेज में यूज करेगे गूगल फोटो पर आपको मैक्सिमम रेज्योलयूशन 2048 पिक्सल तक के ही फोटो को अपलोड करने का ऑपशन दिया गया है लेकिन flickr के पेड प्लान के ज़रिए आप इसके सर्विस पर अनलिमेटिड अपलोड कर सकते है।इस प्लान की कीमत गूगल के सबसे महंगे प्लान से काफी कम है बात करें अगर microsoft one drive यूज़र्स को microsoft365 के सब्सक्रिप्शन तहत 1TB स्टोरेज देता है यदी आप सस्ता प्लान लेना चाहते है तोह microsoft one drive के 140 रूपए वाले प्लान को ले सकते है जिसमें 100GB क्लाउड स्टोरेज दिया जाता है।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।