राजस्थान में एक बार फिर से बेरोजगारों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर मोर्चा खोल दिया है. NTT भर्ती के अभ्यर्थियों ने ट्विटर के जरिए भर्ती पूरी करने का अभियान चलाया है, जिसमें अभ्यर्थियों ने मंत्री ममता भूपेश को घेरा है. अभ्यर्थियों की मांग है कि भर्ती में शेष पदों को जल्द से जल्द भरा जाए ताकि कोरोना के मुश्किल घड़ी में बेरोजगारों को उनका हक मिल सके और ऐसी परिस्थितियों से लड़ सके.राजस्थान में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग के 1350 पदों के लिए भर्तियां निकली थी, जिसमें से 504 अभ्यर्थियों को नियुक्तियां मिल चुकी ,है लेकिन शेष रहे 846 पदों के लिए दूसरी सूची जारी करके सत्यापन भी शुरू किया गया था, लेकिन 5 दिन के बाद ही अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर इसे स्थगित कर दिया.
14 दिसंबर 2020 से 29 दिसंबर तक सत्यापन होना था, लेकिन 18 दिसंबर को ही इस भर्ती के सत्यापन को स्थगित कर दिया गया जिसके बाद में एक बार फिर से विवाद हो गया है
ममता भूपेश ने हर बार दिया आश्वासन, लेकिन नहीं बदले हालात:
सत्यापन स्थगित होने के बाद में कई बार अभ्यर्थियों ने मंत्री ममता भूपेश के आवास पर जाकर गुहार लगाई, लेकिन उन्हें हर बार आश्वासन मिला ऐसे में अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सोशल मीडिया को इस बार सहारा लिया है।
शुभम जोशी