• Tue. Apr 23rd, 2024

नेपाल: गंडकी नदी से प्राप्त हुआ अद्भुत शालिग्राम

पिछ्ले दिनों नेपाल के गंडकी नदी मे एक पावन अद्भुत शिलान्यास जिससे शालिग्राम बताया जा रहा है। शालिग्राम का वजन 40 टन है। अयोध्या मे राम लला के मंदिर निर्माण हेतु तैयारी चल रही हैं बहुत दिनों से इसी शालिग्राम शिला की खोज की जा रही थी। शिला से प्रभु श्रीराम और माता सीता की मूर्ति का निर्माण किया जा सके। कई वर्षो से इसी प्रकार की शिला की प्रतिक्षा की जा रही थी। हम आपको बता नेपाल के गंडकी नदी में मिले इस शिलाग्राम को को रामलला के मूर्ति बनाने के लिए प्रयुक्त किया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर विशेषज्ञ जांच के लिए पहुँचे तो पता चला यह शिलाग्रांम 6 करोड़ साल पुराना है। अयोध्या मे राम मंदिर के निर्माण हेतु जोरों सोरो से तैयारी चल रही हैं। इसी बीच अद्भुत शिलाग्राम के मिलने से श्री राम भक्तों मे गौरव व उलास की बात है। 7×5 फिट के इस शालीग्राम के निकालने से एक खुशी की महोल् बना हुआ है। यह शालिग्राम नेपाल से जनकपुर पहुँचने वाले है। 31 जनवरी को यह शिला बिहार के गोपालगंज से होते हुए जनकपुर के लिए निकला है।

रिपोर्ट- वंशिका सिंह